हिप्स पर खुजली क्यों होती है, चौंकाने वाली वजह आई सामने | Boldsky

2022-03-14 159

कई लोग हिप्स पर खुजली होने से कारण बहुत परेशान रहते हैं। जाहिर है बार-बार हिप्स पर खुजली होना बेचैनी और कई बार शर्मिंदगी का सबब बन जाता है।ये खुजली का एक बहुत आम कारण है। ये ऐथलीट फूट स्किन इन्फेक्शन के जैसा ही है, जो फंगस की वजह से होता है। ये ग्रॉइन (पेट और जांध के बीच का भाग), हथेली और शरीर के अन्य हिस्सों में फ़ैल सकता है। फंगस नमी और गर्म जगह में पैदा होता है। इसमें खुजाने से समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। इसके इलाज के लिए एंटी-फंगल ऑइंटमेंट उपलब्ध होती हैं। कई लोगों को एनल के आसपास रैशेज और खुलजी हो जाती है। ये एटॉपिक डर्मेटाइटिस एक्जिमा हो सकती है। ये बच्चों को ज्यादा होती है। बड़े लोगों को ये समस्या सिंथेटिक मटेरियल से बनी चुस्त अंडरगारमेंट्स और पैन्ट्स पहनने की वजह से हो सकती है।बवासीर से पीड़ित लोगों को हिप्स पर खुजली होना एक आम समस्या है। इसलिए हिप्स और गुदे की साफ़-सफाई और उसे सूखा रखना बहुत जरूरी है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप गर्म और नमक के पानी में बैठकर सिकाई कर सकते हैं। पुरानी कब्ज की समस्या भी गुदे में खुजली का कारण बन सकती है।

#HipsParKhujli

Videos similaires